- लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की जांच
लातेहार:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा आज ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में ईवीएम–वीवीपैट वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की गई। ईवीएम–वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रखरखाव का जायजा लिया।
त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा परिसर के अवलोकन के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, तैनात सुरक्षा बलों, अग्निशमन यंत्र आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।
मौके पर नोडल पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपैट, देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/ प्रतिनिधि पंकज सिंह, गुजर”उरांव, मुनेश्वर राम, बबलू गिरी, अमित पांडे, उपेंद्र शर्मा, सुशील यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति राजदेव मेहता ,निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।