संवाददाता दिनेश कुमार यादव
सतबरवा/पलामू:- सतबरवा प्रखंड के खामडीह गांव में सड़क काफी दिनों से जर्जर था,लेकिन आज तक इस सड़क का कोई भी सुध नहीं लिया।जब इन सड़कों की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह को दी गई तो, उन्होंने तत्काल सड़क को देखते हुए अपने निजी खर्च से रविंद्र यादव के घर के पास सड़क को मिट्टी, डस्ट डलवाकर ग्रामीणों के लिए सुविधा प्रदान करवाने का काम किया।
वही पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गड्ढे हो जाने से पानी का बहाव नहीं हो पाता था। जिसके कारण पानी का जमाव हो जाता था और ग्रामीणों को इस रास्ते से आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था,तब हम सभी मिल कर सामूहिक रूप से जानकारी देने का काम किया।
सूचना पा कर बारी पंचायत के मुखिया निरुतमा देवी पति विनय सिंह ने तत्काल सड़को को ठीक करने में लग गए । ग्रामीणों ने उनका व्यवहार और कार्य शैली को देख कर आभार प्रकट किया।
वहीं विनय सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत बताएं,उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पंचायत के लोगों को कोई भी समस्या होगी तो पूरे पंचायत की समस्या है , उत्पन्न समस्या को मध्यनजर रखते हुए तुरंत राहत पहुंचाया जाएगा।