संवाददाता : मेदिनीनगर
मेदिनीनगर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 और 17 के बीच शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से इलाके में नारकीय स्थिति पैदा हो गई है। पीसीसी सड़क को काटकर पाइपलाइन डालने के बाद गड्ढों को ठीक से नहीं भरा गया, जिसके कारण बरसात के पानी से पूरे रास्ते पर कीचड़ फैल गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लापरवाही के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग कीचड़ में फिसलकर गिर चुके हैं, वहीं गाड़ियां भी जगह-जगह कीचड़ में धंस रही हैं। इससे जान-माल का खतरा बना हुआ है।
ठेकेदार पर भाकपा ने साधा निशाना
भाकपा नेता रूचिर तिवारी ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद स्थिति की निंदा की। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने वाला ठेकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहा है। पाइपलाइन डालने के बाद मिट्टी और पीसीसी सड़क की लेवलिंग नहीं की गई, जिससे पूरी सड़क की हालत बिगड़ गई है।
उन्होंने नगर आयुक्त जावेद अख्तर से मांग की कि संबंधित ठेकेदार को तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही खराब पड़े रास्ते को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
लोगों में आक्रोश
स्थानीय निवासियों ने कहा कि निगम क्षेत्र में कई जगह पाइपलाइन बिछाने के दौरान इसी तरह की लापरवाही देखी जा रही है। ठेकेदार सड़क को जैसा का तैसा बनाने की शर्त का पालन नहीं कर रहे हैं। नतीजतन बारिश के दिनों में कीचड़ और गड्ढे लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं।