रांची । झारखंड युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में युवाओं की भागीदारी को और मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश महासचिव पद पर हिमांशु गुप्ता उर्फ़ रिक्की ने अपनी दावेदारी पेश की है। बैलेट नंबर 37 से चुनाव लड़ रहे हिमांशु गुप्ता ने युवाओं से अपील की है कि वे उनके पक्ष में मतदान कर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करें। हिमांशु गुप्ता ने कहा कि आज का समय युवाओं का है और यदि युवा सही नेतृत्व का चुनाव करेंगे तो संगठन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा वर्ग की ताक़त ही कांग्रेस संगठन की असली पूंजी है। “अगर आप युवा हैं, तो आपके पक्ष में सब कुछ है। समय का सही और अच्छा उपयोग करना ज़रूरी है। बता दें कि चुनावी माहौल में हिमांशु गुप्ता के समर्थक लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं, स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं और युवाओं में उनके प्रति काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश महासचिव पद की यह जंग युवा नेतृत्व की परीक्षा मानी जा रही है।