घाघरा:- सर्वेश्वरी बाल मंदिर स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पा टोप्पो ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर की।इस मौके पर पुष्पा टोप्पो ने शिक्षकों को ‘समाज का निर्माता’ बताते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि समाज के पहले पायदान से लेकर अंतिम पायदान तक के सभी व्यक्तियों को एक सफल नागरिक बनाने का काम गुरुजनों द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने ऐसे महान गुरुओं को नमन किया।समारोह में सर्वेश्वरी समूह घाघरा के उपाध्यक्ष अनंत पांडेय ने भी बच्चों के समक्ष कई बहुमूल्य बातें साझा कीं।
शिक्षक मिथिलेश महापात्र ने भी शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी कई ज्ञानवर्धक बातें बताईं।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।
इस अवसर पर सर्वेश्वरी समूह घाघरा के शाखा मंत्री नंदलाल साहू, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय कुमार दुबे, शिक्षक संजय पांडे, नवीन कुमार साहू, नितेश कुमार पाठक, आनंद प्रजापति, निरंजन सिंह, तथा शिक्षिकाएं अर्पणा कुमारी, मनीता देवी, पूनम देवी, कंचन सिंह, तन्वी कुमारी, तनु कुमारी, प्रियंका कुमारी, कुलेश्वरी देवी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।