पलामू/झारखंड :- पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई।समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने डीएमओ से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली,डीएमओ सुनील कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में खनन विभाग स्तर से अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 64 वाहनों को जब्त किया गया है साथ ही 36 लाख 36 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया वहीं कुल 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
वहीं जिला परिवहन कार्यालय के तरफ से 21 वाहनों को जब्त कर 6 लाख 40 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।इसके अलावे अलग-अलग अंचलों के द्वारा की गयी कार्रवाई में 42 वाहन ज़ब्त किये गये है, जिसमें सबसे अधिक छत्तरपुर में 09 वाहन ज़ब्त किये गये हैं जबकि पड़वा,चैनपुर,,मोहम्मदगंज और हैदरनगर में शून्य वाहन ज़ब्त किये गये है।
डीएमओ ने बताया कि 4 अंचलों में 13 स्थानों पर अस्थायी चेकनाका बनाकर अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि एनजीटी की रोक के अवधि में 5 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर एफआईआर दर्ज की गयी है।
किए गए ट्रेंच कटिंग का औचक निरीक्षण करने के निर्देश
बैठक में डीसी ने ट्रेंच कटिंग के जरिये अवैध बालू के परिवहन को रोके जाने की जानकारी ली,डीएमओ ने बताया कि 17 ट्रेंच कटिंग कर 25 चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है।इसपर उपायुक्त ने ऐसे सभी ट्रेंच कटिंग का औचक निरीक्षण करने की बात कही।
इसके अलावे डीसी ने सभी सीओ को निर्धारित बैठक से 5 दिन पूर्व खनन से जुड़ी कार्रवाई का समेकित प्रतिवेदन खनन कार्यालय को भेजने की बात कही।इसके अलावे अंचल एवं थाना स्थल से अवैध परिवहन, खनन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन,वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार,तीनों एसडीओ,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी सीओ,सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।