जिले के सभी पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में लगाया जायेगा कैम्प,जिले की उपायुक्त समीरा एस की पहल से पायलट प्रॉजेक्ट के तहत शुरू हुए

जिले के सभी पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में लगाया जायेगा कैम्प,जिले की उपायुक्त समीरा एस की पहल से पायलट प्रॉजेक्ट के तहत शुरू हुए

Views: 5
0 0
Read Time:8 Minute, 9 Second
जिले के सभी पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में लगाया जायेगा कैम्प,जिले की उपायुक्त समीरा एस की पहल से पायलट प्रॉजेक्ट के तहत शुरू हुए

पलामू/झारखंड:- उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना “UDAY” का फलाफल नतीजे आने के पश्चात अब इसे जिले के अन्य पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में विस्तार किया जा रहा है।इसे लेकर अलग-अलग स्तरों पर तैयारी भी प्रारंभ कर दी गयी है, जिसके तहत सितंबर के पहले सप्ताह में पीवीटीजी बहुल एरिया में बेसलाइन सर्वे किया गया है साथ ही पीवीटीजी का डेटा वेरिफिकेशन का कार्य किया गया है।

इस दौरान किस लाभुक को क्या लाभ दिया जाना है,इसकी सूची भी तैयार की गयी है।वहीं सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में योजना से संबंधित सभी घरों तक फार्म का वितरण किया जाना है।भरा हुआ फॉर्म को लेने के बाद सभी तरह के कार्यों यथा ग्रामसभा,डेटा एंट्री आदि किया जायेगा जिसके पश्चात कैम्प लगाकर पीवीटीजी समूह को उनके अधिकारों से आच्छादित किया जायेगा।

कैम्पों में इन दस्तावेजों का होगा वितरण

1.आधार कार्ड

2.जॉब कार्ड

3.वोटर कार्ड

4.राशन कार्ड

5.बैंक एकाउंट

6.जन्म प्रमाण पत्र

7.आवास

8.आयुषमान कार्ड

9.जाति प्रमाण पत्र

10.आवासीय प्रमाण पत्र

11.आदिम जनजाति पेंशन योजना

12.लैंड होल्डिंग

13.वन पत्र

14.इम्यूनाइजेशन

कैम्प लगाने के लिए निर्धारित गांव और तिथि

बिश्रामपुर प्रखंड के कुल 4 गांवों में कैम्प लगाया जायेगा।दिनांक 15 सितंबर को झंटिनाथ घट्टर,हाथ गडवा,19 सितंबर को बजरमारी व कचनरिया में कैम्प लगाया जायेगा।

इस तरह चैनपुर प्रखंड के 17 गांवों में कैम्प लगाया जायेगा।दिनांक 15 सितंबर को बलहिया,निगार टोला,18 सितंबर को कोरवा टोला, बुर्बी बेवरा,पचलेवा,पुरबारा टोला,परहिया टोला,19 सितंबर को हुकुवा,अजलातुआ,कुई,22 सितंबर को कोठी महुवा,कुमनी,कटिंग,हरंगवा टोला,25 सितंबर को कोरवा व परसखर अलियास बरवाखर में कैम्प लगाया जायेगा।

छत्तरपुर के 24 पीवीटीजी ग्रामों में उदय योजना के तहत शिविर लगाया जाएगा।इसमें 15 सितंबर को करमा,तारडीह,खेंद्र खुर्द,लरमी,खेंद्र कलां,अहरी,सुशीगंज,17 और 18 सितंबर को लपसेरा,लहंगा,दुंदुर,कालापहाड़,कोडवारिया,20 सितंबर को खोंगा,हुलसाम,बिसाईपुर,चिपो,राजडेरवा,तारूदाग,22 सितंबर को टेलारी,सटघरवा,लोटो,23 सितंबर को चिल्हो कलां व लेबर और 25 सितंबर को कुरकुता में शिविर लगाया जायेगा।

वहीं हैदरनगर के ग्राम सलैयाटिकर में 15 सितंबर को शिविर लगाया जायेगा।

इसी तरह हुसैनाबाद के कुल 7 ग्रामों में कैम्प लगाया जायेगा जिसमें 15 को महदण्ड,19 सितंबर को चोरपरहा,कीमो,लोहबंधा,23 सितंबर को परतापुर,कुरदाग और नैया में शिविर लगाया जायेगा।

इसी क्रम में मनातू के 20 पीवीटीजी बहुल ग्रामों में शिविर लगाया जायेगा।इसमें 15 सितंबर को दम और बैगाटोला में कैम्प लगाया जायेगा।

वहीं 15 और 22 सितंबर को दलदलिया,बिसरौन,कोहबरिया,दलदलिया,केदल चीलबिलिया ताड़ पखालगड़वा कोहबरिया और सिकनी,24 सितंबर को गौरवा,मुर्दोई,खैरा,उलवर,कुंडिलपुर,समरलता और परहिया टोला, सुरगिया,रांगेया,चंनपी,25 सितंबर को बंसा गुलारीयाटांड़,जागराहा और सीलदिलिया खुर्द में कैम्प लगाया जायेगा।

सदर मेदिनीनगर प्रखंड के पछारा टोला और स्मॉल गऊ में 15 सितंबर को,22 को परहिया व धमधमवा टोला और 25 को परहिया टोला में शिविर लगाया जायेगा।इसी प्रकार सदर मेदिनीनगर के कुल 5 ग्रामों में शिविर लगाया जायेगा।

मोहम्मदगंज में 15 सितंबर को कोरमी परहिया टोला में कैम्प लगाया जायेगा।

इसी तरह नावा बाज़ार प्रखंड के 8 ग्रामों में शिविर लगाया जायेगा, जिसमें 15 सितंबर को सिंजो,कोरता,बानोदहा,इगुनियाटांड़,चौखड़ा,डगरा और गोरहो में शिविर लगाया जायेगा।22 सितंबर को पछियारा टोला और बन्दूआ,15 और 22 सितंबर को ठेकही,कुम्भी खुर्द और सोहादाग खुर्द में कैम्प लगाया जायेगा।

नौडीहा बाजार में 15 सितंबर को इगुनियातार,चौखरा, डगरा,23 सितंबर को गोरहो और पथरा अलियास पालहे में कैम्प लगाया जायेगा।

पांडु के चार गांवों में कैम्प लगाया जायेगा।15 सितंबर को पांडु के दाशु परहिया,घाटतार,24 सितंबर को बुधन परहिया और खैरा गांव में शिविर लगाया जायेगा।इसी तरह पांकी के 10 ग्रामों में कैम्प लगाया जाएगा।

इस दौरान 15 सितंबर को बाघमरी,पश्चिम टोला,परहिया टोला मुक्ता में कैम्प लगाया जायेगा।

19 सितंबर को पांकी के रनादह,परहिया टोला मतनाग व जसपुर में कैम्प लगाया जायेगा।वहीं 23 सितंबर को करमाटांड़ झाबर,होइयो,अनगारा,,परहिया टोला हुटाई में कैम्प लगाया जायेगा।

इसी क्रम में पाटन के तीन ग्रामों यथा कुसमाही,होमिया में 15 को एवं 22 सितंबर को चेतमा में शिविर लगाया जायेगा।सतबरवा में 15 सितंबर को रबदा और परहिया,तथा 20 को परहिया और 25 को लडवाखार में कैम्प लगाया जायेगा।

इसी तरह तरहसी के बसकटिया में 16 सितंबर को शिविर लगाया जायेगा।

वहीं उंटारी रोड के गौरलेटवा में 17 और 25 सितंबर को मुरमकलां में शिविर लगाया जायेगा।

पीवीटीजी बहुल रामगढ़ के 34 ग्रामों में लगाया जायेगा शिविर

रामगढ़ में 15 सितंबर को चादो गाँव,चादो मायापुर,परहिया और लमटी में कैम्प लगाया जायेगा।इसी तरह 22 सितंबर को असनदाहा,कोरवा,परहिया,खैराही,मरगारा,बिवाबाथन,महावत मुरिया सनी,महावत मुरिया,मुसुमूअहिराही,दातम,चोरहट,मेक,नवा,आदर में कैम्प लगाया जायेगा।

वहीं 25 सितंबर को परहिया टोला,सरका कोरवा टोला,टेमा,दिना बार और कोरवा में कैम्प लगाया जायेगा।इसके अतिरिक्त 2 सितंबर को भी रामगढ़ के कई ग्रामों में कैम्प लगाकर उनके बीच डाक्यूमेंट्स का वितरण किया गया है।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

घाघरा में वाहन जांच अभियान, ₹91,750 का जुर्माना वसूला

घाघरा में वाहन जांच अभियान, ₹91,750 का जुर्माना वसूला

पलामू:जिले के सभी थाना व ओपी में आम जनता के लिए बैठने और पेयजल की हो उचित व्यवस्था

पलामू:जिले के सभी थाना व ओपी में आम जनता के लिए बैठने और पेयजल की हो उचित व्यवस्था

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post