रिपोर्टिंग प्रेम कुमार साहू
घाघरा (गुमला):- चाईबासा जिले के गुवा थाना में पदस्थापित जैप-9 के हवलदार बरगी उरांव कुहीपाट जामटोली निवासी की राइफल साफ करने के क्रम में गोली के चलने से मौत हो गई।घटना की जानकारी के अनुसार वह अपने बैरेक में इंसास राइफल साफ कर रहे थे।इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई, जो उनके सिर पर लग गई। गंभीर अवस्था में उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन गुवा पहुंचे और शव को लेकर गांव आए। जहां कुहीपाट जामटोली में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों और ग्रामीणों की आंखों में अश्रुपूरित विदाई देखी गई।
अंतिम बार करमा पूजा में आया था जवान गांव
मृतक की पत्नी चामीन उराइन ने बताया कि 3 सितंबर को बरगी उरांव कर्मा पूजा पर गांव आए थे और 7 सितंबर को वापस ड्यूटी पर लौट गए थे। बीते सोमवार की रात 10 बजे तक फोन पर बातचीत हुई थी। मंगलवार की रात करीब 8 बजे हादसे की सूचना मिली कि वे घायल हो गए हैं, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।बरगी उरांव ने वर्ष 2005 में जैप जवान के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी।परिवार वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल है।