Read Time:1 Minute, 9 Second
उधवा।
प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में सोमवार को सोशल ऑडिट टीम ने नेशनल पेंशन स्कीम के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया।
जानकारी के अनुसार कटहलबाड़ी पंचायत, पूर्वी उधवा पंचायत और पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत में टीम द्वारा लाभार्थियों से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बैंक पासबुक की जांच की गई।
सत्यापन कार्य के दौरान सोशल ऑडिट के बीआरपी सुजन प्रमाणिक, माला कुमारी, साबूरिका दास, सुचित कुमार, पुतुल प्रमाणिक, जयंती कुमारी, कृष्ण मंडल, मनोल मंडल, समीर मंडल, प्रभारी जीपीएस संतोष कुमार सुमन, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू, प्रेमचंद रजक समेत अन्य मौजूद थे।