बरहरवा।
उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गड़ल्ली में सोमवार को सचिवों की गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता बीईईओ रोबिन मंडल ने की।
बैठक में उन्होंने सभी सचिवों को समय पर विद्यालय खोलने-बंद करने, मध्यान्ह भोजन हर हाल में जारी रखने और शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज कराने का निर्देश दिया। साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रतिदिन ई-विद्या वाहिनी पर ऑनलाइन दर्ज करने को कहा।
बीईईओ ने सभी छात्रों के बैंक खाते खोलने, यू-डाइस प्लस 2025-26, मुख्यमंत्री स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार पंजीकरण, प्रशस्त एप, प्रोजेक्ट रेल, प्रयास मासिक प्रतिवेदन और लो कवरेज स्कूल से संबंधित बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मौके पर बीपीओ अटल बिहारी भगत, सीआरपी बाबूलाल मंडल, विशेष प्रशिक्षक सुरेश्वर प्रसाद, कंचन कुमारी, सचिव मो. साईम शेख, मुख्तार हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे।