बरहरवा l गुरुवार को बरहेट प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह मध्य विद्यालय में मंथन संस्था और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के तत्वावधान में “बाल विवाह एवं बाल श्रम उन्मूलन” पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंथन संस्था के अधिकारी अजय साह ने किया।
इस दौरान उन्होंने छात्रों को सरल भाषा में समझाया कि कम उम्र में शादी और बाल श्रम, बच्चों के भविष्य को गहराई से प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि इन प्रथाओं से बच्चों की शिक्षा रुक जाती है और उनका बचपन छिन जाता है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से खुली बातचीत की गई, जिससे यह जानने का प्रयास हुआ कि वे अपने आसपास ऐसी घटनाएँ देखते हैं या नहीं। कई विद्यार्थियों ने अपनी बातें साझा कीं और यह समझ विकसित की l आगे बच्चों को कहा ऐसे मामलों को अनदेखा नहीं करना चाहिए, बल्कि शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों या बाल हेल्पलाइन (1098) से संपर्क करना चाहिए।
अजय साह ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम तथा बाल श्रम निषेध कानून पर भी प्रकाश डाला और बच्चों को बताया कि कानून उनके अधिकारों की रक्षा करता है। साथ ही, बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे बाल विवाह और बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं को रोकने में सहयोग करेंगे तथा अपनी शिक्षा नियमित रूप से जारी रखेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और आगे समुदाय तक ऐसे संदेश पहुँचाने का आश्वासन दिया।