Read Time:1 Minute, 18 Second
मेदिनीनगर/पलामू:- 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, पलामू क्षेत्र का संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नौशाद आलम ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर पलामू उपायुक्त समीरा एस०, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, प्रमंडलीय जनसंपर्क ईकाई, पलामू के उप निदेशक (क्षेत्र) संजीव कुजूर सहित बड़ी संख्या में पलामू जिला एवं प्रमंडल के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।