
जमशेदपुर: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को जमशेदपुर स्थित अपने घोड़ाबांदा आवास के बाथरूम में फिसल कर गिर गए। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की।
चिकित्सकों के अनुसार, मंत्री सोरेन की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन आगे के बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाने का फैसला किया गया है। सोनारी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें दिल्ली के एक विशेष अस्पताल में ले जाया जाएगा।

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे के साथ-साथ कुणाल सारंगी भी मौजूद रहेंगे। यह घटना मंत्री के आवास पर हुई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों और समर्थकों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में भी चिंता का माहौल है।
चिकित्सकों ने बताया कि सिर में चोट लगने के कारण गहन निगरानी और बेहतर उपचार की आवश्यकता है, जिसके लिए दिल्ली में विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। सभी की दुआएं हैं कि मंत्री जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें।