परिवार ने अंचलाधिकारी से की सहायता की मांग
पंकज कुमार यादव,
गारू:- प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के जामुनटांड टोला में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुदर्शन लोहरा की पांच वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी की मौत जहरीले साँप के डसने से हो गई। यह हादसा रात लगभग 10 बजे उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य भोजन के बाद जमीन पर चटाई बिछाकर सो रहे थे।
परिजनों के अनुसार, बच्ची की उंगली में ‘गड़इत’ प्रजाति के एक विषैले साँप ने काट लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर माँ जाग गई और उसने साँप को किसी तरह अलग किया। इसके बाद परिजन अनुष्का को लेकर तत्काल तुम्बगाडा अस्पताल पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक बच्ची के परिजन अत्यंत गरीब हैं और उन्होंने अंचलाधिकारी से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की मांग की है।