लातेहार, 14 जुलाई। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-राजस्व, दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, निबंधन सहित राजस्व संग्रहण के सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्यों को हर हाल में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि आंतरिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए पारदर्शिता के माध्यम से राजस्व वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जिले के नगर पंचायत क्षेत्रों और अंचलों में अब तक के राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए शेष लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। धीमी प्रगति वाले विभागों को सुधारात्मक उपाय अपनाने के लिए भी कहा गया।
पार्टीशन म्यूटेशन में लापरवाही पर चेतावनी
उपायुक्त ने लंबे समय से लंबित पार्टीशन म्यूटेशन मामलों को लेकर नाराज़गी जताई और संबंधित अंचल अधिकारियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही दाखिल-खारिज के मामलों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, “लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों से विमुख मिलेगा, उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आम जनता की समस्याओं का समय पर समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, खनन पदाधिकारी नदीम सफी समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।