
बरहरवा।
प्रखंड सभागार कक्ष में शनिवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री प्लस आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा करने एवं पात्र लाभुकों के चयन की रिपोर्ट समय पर जमा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अबुआ और पीएम आवास योजना के अधूरे मकानों को शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही गई।
खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीडीओ ने प्रत्येक पंचायत में फुटबॉल मैदान का समतलीकरण कराने का प्रस्ताव रखा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिल सकें।

मनरेगा योजनाओं के तहत पूर्ण हो चुकी योजनाओं की अंतिम जियो टैगिंग कर कार्यों को बंद करने के निर्देश दिए गए। दीदी बड़ी योजना के तहत जेएसएलपीएस द्वारा भेजी गई लाभुक सूची का सत्यापन कर योग्य महिलाओं को लाभ देने पर विशेष बल दिया गया।
बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3000 से अधिक लोगों को 100 दिनों का रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें एसटी समुदाय की महिलाओं को 50% से अधिक भागीदारी देने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में मजदूरी भुगतान समय पर सुनिश्चित करने, बागवानी योजनाओं के तहत पौधारोपण कार्यक्रम को गंभीरता से लागू करने के भी निर्देश दिए गए।
मौके पर उपस्थित अधिकारी
बैठक में मनरेगा बीपीओ विजय कुमार, जेनी विभा किस्कू, आवास समन्वयक लखन मुर्मू, सहायक अभियंता फ्रांसिस किस्कू सहित पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।