
पंकज कुमार यादव,
गारु :10 जुलाई सरनाधाम स्थित मानस मणि दीप सेवा संस्थान में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पूजा महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह पावन आयोजन परम पूज्य माता जी एवं संस्थान के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गुरु भक्तों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक गुरु पूजन किया और अपने जीवन में गुरु के महत्व को नमन किया।

इस अवसर पर संस्थान परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें भक्तों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधे लगाए।कार्यक्रम के दौरान आगामी सावन अमावस्या कांवड़ यात्रा एवं जलाभिषेक (दिनांक 24 जुलाई 2025) को सफल बनाने के लिए एक विशेष बैठक का भी आयोजन किया गया।
बैठक में आयोजन की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।पूरे आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्ति और सेवा की मिसाल पेश की।