
तरहसी (पलामू)।
सरकार की निःशुल्क बीज वितरण योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। तरहसी प्रखंड के किसान भवन परिसर में किसानों से 30 से 60 रुपये तक की अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें मिली हैं। किसानों का आरोप है कि प्रज्ञा केंद्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर यह राशि वसूली जा रही है, जबकि यह योजना पूरी तरह निःशुल्क घोषित है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कई किसानों ने अपनी पीड़ा सीधे प्रखंड प्रमुख अजय कुमार सिंह को फोन के माध्यम से बताई। सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख ने तत्परता दिखाते हुए किसान भवन पहुंचकर मौके पर उपस्थित किसानों से बातचीत की।
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी निलेश रंजन तिवारी और बीटीएम विनय कुमार सिंह भी मौजूद थे। प्रखंड प्रमुख ने दोनों अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा कि जब लॉगिन आईडी और पासवर्ड कृषि विभाग के पास हैं, तो फिर प्रज्ञा केंद्र किस अधिकार से पंजीकरण कर रहे हैं? साथ ही यह भी सवाल उठाया गया कि किस आदेश के तहत किसानों से पैसे वसूले जा रहे हैं?
प्रखंड कृषि पदाधिकारी निलेश रंजन तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि कृषि विभाग की ओर से किसी भी किसान से शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यदि किसी प्रज्ञा केंद्र द्वारा अवैध वसूली की गई है तो यह गंभीर मामला है और इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कृषकों की मांग है कि इस तरह की लापरवाहियों और भ्रष्टाचार पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे।