
बरहरवा।बीएसके कॉलेज के एनएसयूआई (NSUI) छात्र संगठन के तत्वावधान में गुरुवार को सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (दुमका) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन सिंहा का पुतला दहन किया गया। इस आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता सोयेब अख्तर ने किया, जिसमें यूजी सेमेस्टर-1 के परीक्षार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि 9 जुलाई की दोनों पालियों में आयोजित एईसी-1 की परीक्षा तथा 10 जुलाई को प्रथम पाली की परीक्षा में पूरे प्रश्नपत्र पाठ्यपुस्तक से बाहर से पूछे गए। इस संबंध में संगठन की ओर से कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रंजनकांत साहा को परीक्षा नियंत्रक के नाम मांग पत्र सौंपा गया।
छात्र नेता सोयेब अख्तर ने बताया कि प्रश्न पत्रों में एक भी प्रश्न निर्धारित पाठ्यपुस्तक या सिलेबस से मेल नहीं खाता था, जो विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय द्वारा ऐसी लापरवाहियां की जा चुकी हैं।
एनएसयूआई ने एईसी-1 की परीक्षा को रद्द कर छात्रों के हित में कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर तोहिद, साफिकुल, राजकुमार ठाकुर, विनीत कुमार, अभय कुमार, श्रेया कुमारी, मुस्कान परवीन, रिया मुर्मू, आबिद आलम सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।