
लातेहार। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं सिद्धांतों के प्रति निष्ठा को देखते हुए रंजीत कुमार को लातेहार जिला कांग्रेस कमिटी के ओबीसी विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन पार्टी के प्रति उनकी समर्पित भावना एवं सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जारी पत्र में ओबीसी विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष रंजीत कुमार से उम्मीद जताई गई है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ करेंगे। साथ ही कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनिल यादव ‘जयहिन्द’ एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेंगे।
पत्र में यह भी कहा गया है कि रंजीत कुमार पिछड़ा वर्ग के उत्थान से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है और संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई है।