गुमला — जिले में सड़क दुर्घटनाओं की निगरानी और पीड़ितों को त्वरित चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार को गुमला पुलिस प्रशासन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ‘राह-वीर’ और ‘कैशलेस ट्रीटमेंट योजना’ के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (iRAD) और इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट (e-DAR) प्रणाली को थाना स्तर पर लागू करना है, ताकि दुर्घटना की सूचना तत्काल दर्ज की जा सके और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।
प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री हारिस बिन जमां के निर्देश पर किया गया।
इस मौके पर रोड सेफ्टी मैनेजर प्रभाष कुमार, आईटी सहायक मंटू रवानी, प्रणय कांशी एवं रामानंद महाराज ने प्रतिभागियों को तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में डीएसपी वीरेंद्र टोप्पो और मेजर अभिमन्यु कुमार की भी विशेष उपस्थिति रही।
गुमला जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अधिकारी इस प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए।