अनूप कुमार गुप्ता
गढ़वा, 11 जून:विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान ड्यूटी में तैनात दिवंगत गृहरक्षक स्व. बीरबल राम के आश्रित को सरकार की ओर से ₹15 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई। बुधवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतक की पत्नी कमला देवी को चेक सौंपा।
स्व. बीरबल राम की प्रतिनियुक्ति खरौंधी प्रखंड के बजरमरवा चेकपोस्ट पर चुनावी ड्यूटी के लिए की गई थी, जहाँ ड्यूटी के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के निर्देशानुसार, गढ़वा जिला प्रशासन को प्राप्त आवंटन के तहत यह सहायता राशि उनके आश्रित को प्रदान की गई।
स्वर्गीय बीरबल राम मंझिआंव प्रखंड अंतर्गत बोदरा गांव के निवासी थे। उनके असामयिक निधन से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सरकार की ओर से मिली यह आर्थिक सहायता उनके परिवार के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है।
उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा,
“चुनाव जैसे राष्ट्रीय कर्तव्यों के निर्वहन में लगे कर्मियों की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम दिवंगत गृहरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार के बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।”
मौके पर उपस्थित अधिकारी
इस कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय सहित जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को सराहा।