Read Time:1 Minute, 8 Second
बरहरवा ।बकरीद पर्व को जैसे जैसे नजदीक आ रहा है हाट-बाजार में बकरा की खरीद-बिक्री जोरों पर है। जानकारी के अनुसार 7 जून को संभावित ईद उल अजहा को लेकर कुर्बानी देने के लिए लोग बकरा खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि घरेलू बकरा की कुर्बानी देने के लिए लोग उधवा चौक, मंगलवार को जामनगर, गुरुवार को बाकुडी, शुक्रवार को फुदकीपुर व शनिवार को अमानत स्थित हाटिया में पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार को फुदकीपुर हाटिया में अधिकतम 35 हजार में बकरा बिका।यहां पश्चिम बंगाल के धुलियान,फराक्का से भी करोबारी बकरा लेकर पहुंचे थे। न्यूनतम 12 हजार से 35 हजार तक का बकरा खुब बिक्री हुआ। शुक्रवार को अनुमानित 25 लाख का बकरा खरीद-बिक्री हुआ।