आवास योजना का जांच में पहुंचे बीडीओ ।
बरहरवा:- बरेहट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत करमटोक पहाड़, चंद्र गोड़ा मांको, पंडारी गांव में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में गड़बड़ी का शिकायत को लेकर बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने जांच किया।
इस दौरान आवास योजना मे एक दर्जन से अधिक लाभुकों कि जांच पड़ताल कर पूछताछ किया । वहीं जांच के दौरान कई लाभुकों के परिवार को पीएम आवास योजना, बिरसा मुंडा आवास योजना पूर्व में परिवार के सदस्यों को लाभ मिल चुका है।
पुनः परिवार के पति-पत्नी के नाम पर जन मन आवास योजना में ग्राम सभा में अयोग्य लाभुकों को भी बिचौलिया और अधिकारी की मिली भगत से भुगतान भी करवा दिया गया।
बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने पंचायत अंतर्गत करमटोक गांव के शांति माल्तो (जे एच 151999926), मंगली पहाड़िन (जे एच 152001377), रूथ मालतो (जे एच 151999928), पंडारी गांव के सीबी पहाड़िन (जे एच 152001377), चंद्र गोड़ा माको गांव के बंगरी पहाड़ींन (जे एच 152001597), बीडीओ द्वारा नोटिस जारी कर लाभुक को पैसा रिकवरी करने का नोटिस थमाया है । वहीं उक्त लाभुकों को 14 दिन बीत जाने के बावजूद भी पैसा वापस नहीं किया है जो नियम कानून का उल्लंघन है ।
मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, पंचायत के एक आदमी नाम न छापने का शर्त पर बताया कि पंचायत सचिव व बिचौलिया की मिलीभगत से ऐसे और भी अयोग्य लाभुक को योजना का लाभ दिलाया है, अगर गंभीरता से जांच पड़ताल हुई तो कई मामले सामने आएंगे।
अभी क्षेत्र में पीएम जनमन आवास योजना बिचौलिया के लिए लूट का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। इसका प्रमुख कारण ये है कि बड़े अधिकारी पहाड़ी क्षेत्र तक पहुंच सकते नही जिसका फायदा बिचौलिया और निचले स्तर के संबंधित पदाधिकारी भरपूर उठा रहे हैं।
और सबसे बड़ी बात है कि पहाड़ी क्षेत्र में इससे पूर्व जितना भी आवास पारित हुआ है उसमे 10% ही धरातल पर मिलेंगे 90% प्रतिशत आवास की राशि का बंदरबांट हो चुका है।
इस संबंध मे बीडीओ अंशु कुमार पांडेय ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित लोगों को नोटिस भेजा गया है तथा पैसे की रिकवरी के लिए नोटिस भेजा गया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनमन आवास योजना के लिए किए गए।ग्राम सभा का जांच की जाएगी।
जबकि इसके साथ ही प्रखंड कोऑर्डिनेटर आवास योजना के मार्शल ने बताया कि 6 ऐसे लाभुक जो पति-पत्नी है तथा उन्हें जनमन आवास योजना का लाभ मिल रहा है।उसे रिकवरी के लिए नोटिस भेजा गया है।