लातेहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में District Monitoring Committee on Accessible Election (DMCAE) की एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना और उनके लिए मतदान केंद्रों को अधिक सुगम बनाना रहा।
दिव्यांग मतदाताओं की होगी मैपिंग और विशेष चिह्नितकरण
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की ने जानकारी दी कि मतदान केंद्रवार दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग की जाएगी, जिसमें उनकी दिव्यांगता के प्रकार का उल्लेख भी होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी दिव्यांग व्यक्ति जिन्होंने मतदाता सूची में निबंधन की आवश्यक अहर्ता पूरी कर ली है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करना और उन्हें विशेष रूप से चिह्नित करना अनिवार्य होगा ताकि उन्हें मतदान के समय आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
दिव्यांग संस्थाओं से मिले सुझाव, उपायुक्त ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान दिव्यांग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुगम मतदान केंद्रों की व्यवस्था, व्यापक जागरूकता अभियान तथा बाधारहित वातावरण सृजन हेतु सुझाव दिए। इस पर उपायुक्त ने निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय एवं रैंप का निर्माण आगामी चुनाव से पूर्व पूरा किया जाए। इस कार्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे ऐसे सभी मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं, जहां अभी तक ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, दिव्यांग संस्था के प्रतिनिधि बबलू सोनी एवं मनोज कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।