
लातेहार।
दिनांक 26 अप्रैल 2025 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा, निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति और पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि NH-39 (लातेहार से कुडू तक) में गड्ढे भरने का निर्देश NHAI को दिया गया था। नवादा चौक (तुबेद-हेरहंज मार्ग) पर सड़कों की अत्यंत खराब स्थिति पर RCD और DVC को शीघ्र ब्लैक टॉपिंग कार्य और सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी पर गंभीर चर्चा हुई और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने, बस और ऑटो स्टैंड पर ही वाहनों को खड़ा करने, तथा नियम उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही चंदवा व बालूमाथ थाना क्षेत्र में हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग को नियमित रूप से तेज करने को कहा गया।

हिट एंड रन मामलों का शीघ्र निष्पादन और गुड सेमेरिटन नीति के तहत घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को सम्मानित करने हेतु राशि के भुगतान का भी निर्देश दिया गया।
DVC लातेहार को कोल फील्ड क्षेत्र में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी की व्यवस्था पर पिछली बैठक के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और जल्द सुधार करने को कहा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।