
बरहरवा। राजमहल अनुमंडल अस्पताल सभागार में गुरुवार को प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले टीकाकरण सप्ताह की कार्य योजना की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही, मौजूदा समय में जारी हीट वेव की गंभीरता को देखते हुए इससे बचाव एवं तैयारी के उपायों पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि हीट वेव के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसको लेकर आमजन को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के एएनएम (सहायक नर्स दाई) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हीट वेव से बचाव संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य सुनिश्चित करें, ताकि इससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
इस बैठक में बीपीएम अमित कुमार, नितिन मुर्मू, राजमहल एवं उधवा के सभी एएनएम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे।