घाघरा (गुमला) — प्रखंड ब्लॉक परिसर स्थित महात्मा गांधी पुस्तकालय को तय समय पर नहीं खोले जाने को लेकर सोमवार को घाघरा के छात्र-छात्राएं एकजुट होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) दिनेश कुमार से मिले। उन्होंने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपते हुए अपनी समस्याएं साझा कीं।
छात्रों का कहना है कि पुस्तकालय समय पर नहीं खुलता, जिससे उन्हें पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जनवरी के बाद से मासिक पत्रिकाएं और नवीनतम पुस्तकें भी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को काफी कठिनाई हो रही है।
छात्रों ने पुस्तकालय को नियमित समय पर खोलने और आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पुस्तकालय जैसे संसाधन युवाओं के भविष्य निर्माण में सहायक होते हैं, लेकिन समय पर संचालन नहीं होने से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मौके पर मनोज उरांव, अजय उरांव, करमचंद बड़ाइक, और कुमोद महतो समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर प्रखंड प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर कार्रवाई की जाएगी ताकि छात्रों को सुचारू रूप से पुस्तकालय की सुविधा मिल सके।