
बरहरवा ।राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के महाजनटोली प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के पास के मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान रेलवे का लोहा चोरी कर कबाड़ी के पास बेचने ले जा रहे ऑटो चालक को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात लगभग 9:45 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिना नम्बर के एक ऑटो में रेलवे ट्रैक का कटा हुआ लोहा लोड हैं और राजमहल की ओर आ रहा है।
सूचना मिलने पर बढ़िय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एस आई रविंद्र राम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने महाजन टोली में वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान रात्रि 10:10 बजे एक ऑटो वहां आया। पुलिस ने उसे रुकवाया तो ऑटो में बैठा एक व्यक्ति और चालक दौड़कर भागने लगे।
जिसमें से पुलिस के जवानों ने ऑटो चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नौगच्छी के नवाबड्योढ़ी, सैयद बाजार निवासी गोविंदो मंडल के रूप में हुई है। ऑटो की तलाशी करने पर उसमें रेलवे ट्रैक का कटा हुआ लोहा लदा पाया गया।
गिरफ्तार ऑटो चालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उक्त रेलवे लाइन का लोहा पप्पू मंडल लाया था और तीनपहाड़ मोड़ स्थित एक कबाड़ी की दुकान में देना था। मामले को लेकर थ 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार गोविंदो मंडल को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।