
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा:- जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ स्थित विद्या भारती हाई स्कूल में वर्ग एलकेजी से आठवीं कक्षा तक का परीक्षाफल शनिवार को घोषित किया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
वर्ग एलकेजी में शम्मी अंसारी प्रथम, अंश राज मिश्रा द्वितीय, इसरत बानो तृतीय। वर्ग यूकेजी में अंकुश कुमार पाण्डेय प्रथम, अर्णव व गौरव पाण्डेय द्वितीय, अंश राज तृतीय। वर्ग प्रथम में रागनी कुमारी प्रथम, दुर्गेश कुमार द्वितीय, मयंक कुमार तृतीय।वर्ग द्वितीय में आदर्श कुमार प्रथम, आरोही कुमारी द्वितीय, आर्यन कुमार तृतीय।

वर्ग तृतीय में अंशिका कुमारी प्रथम, दिव्या दिलानी द्वितीय, स्वाति कुमारी तृतीय। वर्ग चतुर्थ में आर्यन कुमार प्रथम, रंजन कुमार द्वितीय, निम्मी कुमारी तृतीय। वर्ग पंचम में अनमोल गुप्ता प्रथम, तन्मय मिश्रा द्वितीय, शुभम कुमार तृतीय।
वर्ग षष्ठम् में रोहित कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, स्वीटी कुमारी तृतीय। वर्ग सप्तम् में पियूष कुमार प्रथम, अरुण कुमार द्वितीय, पायल कुमारी तृतीय और वर्ग अष्टम् में नितीश कुमार प्रथम, सहला निगार द्वितीय, रूपांजली शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार मेहता ने कहा कि यह एक ऐसा समय है, जब हम सभी अपने पिछले वर्ष के कठिन परिश्रम, प्रयासों और उपलब्धियों का मूल्यांकन करते हैं। जो छात्र इस बार अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सके, उन्हें सीखने और आगे बढ़ने का एक अवसर है। सफलता के पीछे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि आपके दृष्टिकोण और प्रयास भी महत्वपूर्ण होते हैं।
मौके पर विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक संजय सूर्या, छोटू चंद्रवंशी, श्रीराम कुमार, भरत चौरसिया, किसलय राज, शिक्षिका ज्योति कुमारी, ममता कुमारी सहित छात्र-छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे।