Read Time:1 Minute, 6 Second
बरहरवा। रमजान के पवित्र महीने के अंतिम जुम्मे के मौके पर शुक्रवार की शाम झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर के प्लसबोना स्थित आवास पर भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता, जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारीगण तथा स्थानीय लोग शामिल हुए। इफ्तार कार्यक्रम में नगर सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, वरिष्ठ झामुमो नेता प्रोफेसर नज़रुल इस्लाम, नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो सहित अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सभी ने सामूहिक रूप से रोज़ा इफ्तार किया और एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी। इस दौरान सौहार्द और एकता का संदेश दिया गया।