लातेहार, 20 फरवरी 2025: उपायुक्त, लातेहार, उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार लातेहार जिले के सभी अंचलों में ऑनलाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटियों के निराकरण, दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार / बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण तथा विभिन्न राजस्व कार्यों जैसे भू-मापी, ऑनलाईन लगान रसीद से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 18 फरवरी 2025 से 04 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से रैयतों को ऑनलाईन लगान भुगतान की सुविधा भी प्राप्त होगी, जिससे राजस्व संग्रहण में वृद्धि होगी।
प्राप्त आवेदनों एवं निष्पादन की स्थिति
इन शिविरों में अब तक कुल 162 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 57 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविर में आए आवेदनों में मुख्य रूप से जमाबंदी त्रुटियों का सुधार, दाखिल-खारिज, भूमि मापन एवं ऑनलाईन लगान से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया।
अपर समाहर्त्ता द्वारा निरीक्षण
आज दिनांक 20 फरवरी 2025 को अपर समाहर्त्ता, लातेहार, श्री रामा रविदास द्वारा अंचल मुख्यालय, लातेहार में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में ऑन-द-स्पॉट जमीन संबंधी कई त्रुटियों को सुधारा गया तथा सेवा अधिकार गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न आवेदनों को प्राप्त किया गया।
अंचल स्तर पर त्रुटि निवारण एवं अधिकारियों की उपस्थिति
अंचल कार्यालय, लातेहार में आयोजित इस विशेष शिविर में अंचल अधिकारी श्री अरविन्द देवाशीष टोप्पो, अंचल निरीक्षक श्री चार्लेस गिद्ध, सभी राजस्व उप निरीक्षक तथा कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे। पूर्वाह्न से अपराह्न 03:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 23 भूमि संबंधित त्रुटियों का निवारण ऑन-द-स्पॉट किया गया।
लाभुकों में खुशी एवं अधिकारियों को निर्देश
श्री रामा रविदास, अपर समाहर्त्ता, लातेहार एवं अंचल अधिकारी श्री अरविन्द देवाशीष टोप्पो द्वारा त्रुटि निराकरण उपरांत सुधारित प्रति लाभुकों को उपलब्ध कराई गई, जिससे लाभुकों में काफी संतोष और खुशी देखी गई।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता ने अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक को राजस्व कार्यों को गंभीरता एवं सावधानीपूर्वक निष्पादित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने आवेदकों को समुचित दस्तावेज संलग्न कर अंचल कार्यालय/कैम्प में आवेदन देने की सलाह दी। इस शिविर में आईटी मैनेजर उमाशंकर, अंचल निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, कार्यालय कर्मी एवं लाभुक उपस्थित थे।
विशेष राजस्व शिविरों का महत्व
इन विशेष राजस्व शिविरों का मुख्य उद्देश्य ऑनलाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज त्रुटियों का त्वरित समाधान करना और भूमि संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करना है। इन शिविरों के माध्यम से न केवल आम जनता को राहत मिली है बल्कि राजस्व संग्रहण में भी बढ़ोत्तरी हुई है।