
अनूप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,
गढ़वा:-जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ स्थित विद्या भारती हाई स्कूल में संचालित प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इसमें 108 बच्चों को फूल-माला एवं पेन, परीक्षा लेखन पैड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षक अशोक कुमार मेहता ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने और परीक्षा में बेहतर अंक लाने की बात कही।
विदाई समारोह के उपलक्ष्य में कोचिंग के प्रांगण में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह में कोचिंग के छात्रा रागनी, काजल, किरण, लाडली, प्रीति, साधना आदि लोगों ने अपने नृत्यकला से शिक्षण संस्थान परिवार सहित अभिभावकों का मन मोह लिया।

विद्या भारती हाई स्कूल के निदेशक अशोक कुमार मेहता ने बच्चों को बताते हुए यह कहा कि हमारा संस्थान लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष भी उनके संस्थान के बच्चे पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संस्थान बच्चों को सिर्फ बेहतर शिक्षा ही नहीं बेहतर संस्कार भी प्रदान करता है। ताकि वह सिर्फ अपने परीक्षा में नहीं बल्कि अपने जीवन व अपने समाज में भी बदलाव ला सके।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बताया गया कि उन्हें कोचिंग संस्थान की कमी महसूस होती रहेगी। यहां की शिक्षा व यहां का माहौल उन्हें बड़ा याद आएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवाद भी किया। वही नम आंखों से सबसे विदाई ली।
मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के निदेशक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक प्रमोद गुप्ता, पंकज गुप्ता, रामरती मेहता, प्रमोद कुमार, रमेश गुप्ता सहित कोचिंग संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।