पंकज कुमार यादव की रिपोर्ट,
गारु :लातेहार जिले के गारु प्रखंड स्थित बारेसाढ़ खेल स्टेडियम में स्वर्गीय बेलासूस लकड़ा की पुण्यतिथि पर आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री नेहा तिर्की और पूर्व महिला हॉकी कप्तान सुमराई टेटे ने भाग लिया।
समारोह की शुरुआत में अतिथियों का आदिवासी वेशभूषा, पारंपरिक नृत्य, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। समापन समारोह में मंत्री नेहा तिर्की ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह के आयोजन अभूतपूर्व हैं।
उन्होंने इस कार्यक्रम को ग्रामीण खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल और संस्कृति के माध्यम से विकास की राह पर आगे बढ़ सकते है। और रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
आईपीएस सरोजिनी लकड़ा, आयोजन समिति के सचिव एवं पूर्व शिक्षिका विजय लकड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समापन अवसर पर पांच दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आईटीडीए डायरेक्टर परवीन गगराई, एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, एसडीएम विपिन कुमार दुबे, गारु बीडीओ अभय कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार, मायापुर मुखिया सुभाष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।