सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट,
पलामू:- सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अखंडा 11 क्रिकेट क्लब एवं बकोरिया क्रिकेट क्लब टीम को सामाजिक कार्यकर्ता और जिला परिषद प्रतिनिधि ने बैट और बॉल देकर हौसला अफजाई।
वही समाजिक कार्यकर्ता सिन्हा जी ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकाश होता है।देखा जाय तो विगत पांच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में हौसला अफजाई करते हुए फुटबॉल क्रिकेट क्लब को हौसला बढ़ाया है।
मेरा मिशन (सोच) है कि, सतबरवा के हर गांव के खिलाड़ियों के प्रति कुछ न कुछ प्रतिभाएं छुपी हुई है इन्हें मदद के साथ- साथ हौसला बुलंद करने की जरूरत है।
यदि मदद किया जाएगा तो, प्रखंड क्या पलामू जिला का नाम रोशन करेगा।
मौके पर वितरण समारोह में उपस्थित बकोरिया पंचायत के मुखिया संतोष उरांव, शहनवाज खान , मोहम्मद सैफुल्लाह, शंकर पासवान, रिंकू मिश्रा, मोहम्मद शबीर, पिंटू मोहम्मद अंसारी,अकबर अली, समीर आलम, तैमूर इकबाल,ताहा खान अनिका खान, शोएब खान मो जफर खान,नैयर खान , सलमान मोहम्मद जावेद, दिलशाद मोहम्मद जीशान, मोहम्मद जुगनू मोहम्मद ,शाकिब मोहम्मद शाकिब सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।