Latehar:- चंदवा शहर के एक पेट्रोल पंप में गत दिनों की गयी फायरिंग मामले का उद्भेन पुलिस ने कर दिया है. और घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अरविंद कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी.
उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे पीयूष उरांव पिता देवधारी उरांव (चेटर, चंदवा), बादल लोहरा पिता विजय लोहरा (रखात, चंदवा), दीपक लोहरा पिता संतोष लोारा (हुटाप,चंदवा) व दिनेश कुमार पिता शिव लोहरा (रूद्र मूर्तियां,चंदवा) शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से नाइन एमएम के एक देशी पिस्तौल, एक लोडेड .315 के देसी कट्टा, दो गोली, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद किया है.
एसडीपओ ने बताया कि दीपक लोहरा का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है. उन्होने बताया कि 15 नवंबर की रात्रि तकरीबन 7-15 बजे स्कूटी पर सवार होकर पर तीन अपराधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गए. गोली दीपक लोहरा व दिनेश कुमार ने चलाई थी. पियूष उरांव स्कूटी चला रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का संबंध राहुल सिंह गैंग से है.पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गैंग के 10-12 की संख्या में अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र की कुसुमटोली स्थित कृषि फार्म के मैदान में इकट्ठा हुए हैं.
एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापामारी किया. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि 7-8 अपराधी भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि राहुल सिंह के गिरोह के अपराधी क्षे. के व्यवसाय और ठेकेदारी से लेवी वसूलने का कार्य करते हैं.
छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक श्रवण कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, सअनी सरोज कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के पंकज कुमार व चंदवा थाना के जवान शामिल थे.