सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट,
लातेहार:- मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी और महागठबंधन के टिकट ऐलान के बाद नया-नया मोड देखने को मिल रहा है।मानक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से हरे कृष्णा सिंह को उम्मीदवार बनाया गया।
वही महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के सिंबल लेकर विधायक रामचंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया। जिससे वही मनिका विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत के भाजपा के कद्दावर नेता जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह ( चेरो) ने JLKM पार्टी से चुनाव लड़ने का दावा ठोका ,जो कि आज सिंबल लेकर मनिका आयेंगे।
जिसका सिंबल कैची छाप होगा।वही राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रघुपाल सिंह ने भी राष्ट्रीय जनता दल से सिंबल नहीं मिलने पर नाराज होकर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाया जो की सिंबल लेकर आज मनिका पधारेंगे।
जिनका चुनाव चिन्ह साईकिल छाप होगा।वहीं पर सिंबल लेकर आने वाले सभी प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए बड़ी ही रणनीति तैयार कर भव्य तरीका से चुनाव जीतने की तैयारी में लगे हुए हैं।