
धनंजय कुमार पटेल की रिपोर्ट,
खरौंधी( गढ़वा):- प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया में
शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल फोड़कर एवं फिता काटकर किया| विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि नवरात्रि बहुत ही पावन -पवित्र पर्व है| मां दुर्गा नवरात्रि में अलग-अलग रूप में आती हैं|शाही ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि, वर्तमान सरकार मोहर्रम में डीजे बजाने पर छूट देती है, जबकि नवरात्रि पर्व में डीजे बजाने पर पाबंदी लगाने का काम करती है |

यह सरकार की दोहरी नीति अब नहीं चलेगी अब सनातन धर्म के लोग जग गया है, बहुत जल्द ही हेमंत सोरेन को इसका जवाब इसी चुनाव में मिलेगा|तथा किसी भी परिस्थिति में गाजा-बाजा एवं डीजे पर कोई प्रतिबंध हमारे रहते हुए नहीं लगेगा|डीजे तो बजेगा ही क्योंकि यह सनातनियों के मान- सामान एवं स्वाभिमान की बात है|
इस मौके पर गोरख गोरखनाथ चौधरी (आजसू पार्टी जिला प्रवक्ता गढ़वा) भगत दयानंद यादव ,पप्पू विश्वकर्मा ,मुखिया प्रमोद राम , संध्या का विश्वकर्मा (मंडल अध्यक्ष) उपेंद्र दास (विधायक प्रतिनिधि ) बसंत यादव, मनोज कुमार चौधरी एवं न्यू आदर्श शिक्षक बेरोजगार संघ चौरिया कमेटी के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार निराला, सचिव मनदीप साह, कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे|