Read Time:1 Minute, 8 Second
मनिका से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट:-
मनिका:- मनिका थाना क्षेत्र के कोपे पंचायत के जगतु एवं कोपे में अवैध रूप से किए गए बालू का भंडारण को लातेहार खनन विभाग के द्वारा जप्त कर लिया गया है।खनन विभाग द्वारा लगातार अवैध बालू भंडारण पर कारवाई की जा रही है।थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि अवैध बालू भंडारण करने वाले लोगों को चिन्हित कर नए कानून के तहत मनिका थाना में यह पहला मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर खनन निरिक्षक पदमलोचन, अंचल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा,अंचल निरीक्षक अमित कुमार, समेत ससस्त्र बल के जवान शामिल थे।हालांकि खबर लिखे जाने तक थाना में केस दर्ज नहीं की गई थी।