लातेहार/मनिका:- सिंजो पंचायत के रतहाखाड़ गांव में ग्रामीणों ने दिन शुक्रवार से लेकर रविवार तक सड़क का मरम्मत किया। सड़क में जगह जगह पर गढा बना हुआ था और वर्षा पानी बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका था. इस टोला में लगभग 500 दलित और आदिवासी रहते हैं बरसात के दिनों में किसी को तबियत खराब होने पर इलाज कराना लोहे के चना चबाने जैसा कठिन काम होते जा रहा है बहुत लोग तो रोड सही नहीं होने के कारण होस्पिटल तक पहुँचते पहुँचते या तो दम तोड़ देते हैं या सिरियस हालत में पहुँचते हैं।
यहाँ के ग्रामीण जनता ने हर बार रोड के मुद्दे से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। प्रति वर्ष यहां के ग्रामीण श्मशान घाट पुल से नकली आहर तक श्रमदान कर व चंदा करके सड़क का मरम्मत का काम करते हैं।
वही श्रमदान करने वालों में दीपू भुईयां,संजय भुईयां,विजय कुमार,अर्जुन कुमार,प्रगणित कुमार,संतोष कुमार,जितेंद्र भुईयां,योगेन्द्र भुईयां,सिकेश कुमार,दिनेश कुमार,नरेश कुमार,नागेन्द्र राम सहित दर्जनों लोग सम्मिलित हैं।