नावा बाजार (पलामू ):- नावा बाजार थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ ईद -उल अजहा बकरीद का त्यौहार किसी भी अफवाह में ना आए लोग प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना कर आपसी द्वेष की कुर्बानी कर त्योहार को सोहार्द पुर्ण वातावरण में मनाये। किसी भी अफवाह या गलत सूचना को जानकारी पर थाना को सूचित करें उक्त बातें बिश्रामपुर इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने रविवार को नावा बाजार थाना परिसर के आयोजित शांति समिति के बैठक को संबोधित कर कही। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने धर्म को शांति के साथ आपस मे मिलजुलकर मानने को स्वतंत्र है। यही हमारे देश भारत की पहचान है खूबसूरती है और आगे भी से कायम रखने के लिए हमें एक दूसरे का धर्म व त्यौहार को सम्मान के साथ मनाने की जरूरत है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ने कहा कि कपड़े में अनेक धागों का रंग मिश्रित हो सकता है लेकिन धागे से बने कपड़ा की पहचान एक ही कलर से होती है इसलिए हम सभी लोगों को सभी धर्म के सम्मान के साथ आपसी भाईचारे व शांति वातावरण में बकरी त्यौहार को मनाने का संदेश फैलाएं ताकि आने वाला पीढ़ी हम सबके किए हुए कार्य को अवलोकन करने की मार्ग पर चल सके हम सभी कुछ ऐसा गलती नहीं करें ताकि आने वाला पीढ़ी दर पीढ़ी इसका खामियाजा भुगत सके। आज के युवाओं को सोशल मीडिया से बचने की जरूरत है गलत अफवाह या किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट ना करें ताकि लोगों के बीच भ्रम व अशांति फैले।वही थाना प्रभारी ने कहा कि आज सामाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी अफवाह को फैलाने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी क्षेत्र में शांति के साथ त्योहार मने इसलिए प्रशासन हर स्तर से तैयारी में जुटी है। त्योहार के दौरान दिए गए कुर्बानी का अवशेष को अच्छी तरीके से वरिष्ठ करें ताकि बचे हुए अवशेष को किसी पंछी व जानवरों को द्वारा सामाजिक स्थल व अन्य जगहों पर नहीं बिखरे इसका भी समाज के लोग ख्याल रखकर त्यौहार में शांति बनाएं। नावा बाजार प्रमुख विद्या देवी ने कही कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है या सभी धर्म का एक सम्मान करते हैं। सभी धर्म के त्योहारों को लोग एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं।यही भारत की खूबसूरती है पहचान है और इसे आगे बनाए रखने की जरूरत है। बैठक का अध्यक्षता प्रमुख विद्या देवी व संचालन मोहम्मद यासीन खान ने की।उक्त मौके पर मुख्य रूप से एसआई विपिन कुमार रितेश लकड़ा एएसआई सुधीर कुमार , उप प्रमुख मिर खुर्शीद आलम समाजसेवी सफिर आलम, छोटू सिंह जमालुद्दीन खान,जगदीश सिंह निर्मल यादव शेख मुमताज खान, मीर आरिज आलम, आजम शाह दिलीप पासवान,रामचंद्र सिंह सहित काफी संख्या में बुद्धिजीवी गणमान्य, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।