Read Time:1 Minute, 8 Second
सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट:-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुलसुलमा पंचायत मतदान केंद्र संख्या336, 337मतदान संख्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरमा मतदान केंद्र संख्या 338 सहित अन्य मतदान केंद्र पर मतदाता ने, अपना मत दान करने के लिए सामूहिक पंक्तिबद्ध और उत्साह पूर्वक देखा गया।
वही जिन व्यक्तियों का भविष्य में पहला मतदान था। वैसे व्यक्ति ने तो बड़े उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर अपना मत को दान देने का काम किया। वही मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले व्यक्तियों के लिए प्राथमिक उपचार की भी सुविधा उपलब्ध था।वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरमा में CAPF के उपस्थिति में समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्ण तरीका से मतदान किया गया ।