रांची ने लोहरदगा को 7 विकेट से हराया:सौरव कुमार बने मैन ऑफ द मैच एल ओ आलोक राय ने दिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
लातेहार:- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग अंदर 16 का आज दूसरा मैच लातेहार जिला खेल स्टेडियम में रांची तथा लोहरदगा के बीच खेला गया जहां लोहारदा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 118 रन किया। जिसमें मनीष कुमार महतो 47 रन तथा चैतन्य नारायण तिवारी 21रन का योगदान दिया। रांची की ओर से सौरव कुमार 5, मो सरोश 3 विकेट चटकाए । लक्ष्य की पीछा करने उतरी रांची ने 24वे ओवर में 3विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमे आदित्य लाल 38, प्रत्युष विनायक 25 रन का योगदान दिया।
लोहरदगा की ओर से तन्मय गुप्ता तथा चैतन्य नारायण ने एक एक विकेट लिया। रांची ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया जहां रांची के सौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया । वही एल ओ आलोक राय ने सौरव कुमार को नगद5000 रू देकर सम्मानित किया । मैच के अंपायर नीरज पाठक तथा मनोरंजन कांजीलाल थे जबकि स्कोरिंग संदीप राय ने किया । मैच ऑब्जर्बर कुलदीप शर्मा तथा एल ओ आलोक राय थे। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कमिटी सदस्य दिलीप कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार, संतोष पाण्डेय श्रवण महली, अंकित गौरव, समरेस बादल, धीरेंद्र सिंह सुरवार,आनंद कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे ।