लातेहार:-बैठक में सर्वप्रथम जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के द्वारा जनवरी 2023 से अब तक जिला अंतर्गत टीबी उन्मूलन के लिए चलाए गए अभियान के तहत किए गए कार्यों तथा टीबी संदेहास्पद मरीजों की खोज कर उनकी जांच करवाना, उन्हें उपचार उपलब्ध कराना, बचाव एवं टीवी मुक्त जिला के लिए तैयार कार्य योजना की रूपरेखा के बारे में अवगत करवाया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त महोदया के द्वारा अभियान संचालन के निमित्त निर्देशित करते हुए कहा गया कि अभियान अंतर्गत पंचायत वार टीबी संदेहास्पद मरीजों के लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उपलब्धियों की मासिक समीक्षा टीबी संदेहास्पद मरीजों की खोज कर उनका बलगम जांच सुनिश्चित किया जाए। प्रीजंपटीव टी बी को बढ़ाने हेतु, रेगुलर फॉलो अप करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त महोदया द्वारा प्रिजंपटिव टीबी टेस्ट को बढाने एवं प्रत्येक माह अपने ब्लॉक की समीक्षा बैठक करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने ब्लॉक के दो-दो पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत हेतु चिन्हित करते हुए उनपर आवश्यक कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में टीबी मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे l