नावा बाजार (पलामू):- नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित लाइन होटल के समीप रविवार को नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने डेडिकेटेड पब्लिक स्कूल का उद्घाटन फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया ।उक्त मौके पर थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा के मामले में सीबीएसई पैटर्न पर आधारित डेडीकेटेड पब्लिक स्कूल क्षेत्र के लिए अव्वल रहेगा । शिक्षा वह दौलत है जो बांटा नहीं जा सकता । शिक्षा के बदौलत ही आईएएस ,आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर,पुलिस पदाधिकारी की तैयारी होती है और बच्चों की भविष्य उज्जवल होते हुए मुकाम तक पहुंचाते हैं । मैं सभी बच्चों से आग्रह करता हूं कि खूब मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और अपने ऊंचाइयों को छू सके । मैं विद्यालय डायरेक्टर को भी निर्देश देता हूं कि शिक्षा ग्रहण देने में कोई कोताही ना बरते । वहीं डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि डेडिकेटेड पब्लिक स्कूल सीबीएसई पैटर्न पर आधारित वर्ग नर्सरी से दशम तक की उच्च शिक्षा की पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था की गई है साथ ही विद्यालय में अनुभवी शिक्षको के साथ लैब, कंप्यूटर ,खेल मैदान , स्मार्ट क्लास,वाहन की सुविधा की गई है मौके पर एएसआई नागेंद्रनाथ तिवारी, इटको पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी सफीर आलम, डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार मेहता, प्रिंसिपल नागेंद्र प्रजापति, गुड्डू मेहता, नीरज मेहता, धीरज यादव ,अशोक राम, सुरेंद्र पाल, कमलेश राम, अफजाल अंसारी, भोला प्रसाद समेत कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।