लातेहार:- महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के बाजारटांड़ िस्थत प्राचीन शिव मंदिर परिसर से शिव बारात निकाली गयी। स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने पूजा अर्चना कर बारात का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि भगवान शिव देवों के देव हैं. उन्होने सृष्टि की रक्षा के लिए विषपान किया था. इस मौके पर उन्होने क्षेत्र के लोगों की कुशलता व समृद्धि की कामना की है. बारात मंदिर परिसर से निकल कर चेकनाका मोड़ के बाद थाना चौक पहुंची. यहां मुख्य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची.इस दौरान बाहर से आये कलाकारों ने भगवान शिव की आकर्षक निकाली गयी. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, एसडीपीओ अरविंद कुमार, शंकर साव, त्रिभुवन पांडेय, मनोज दास शर्मा, सुदामा प्रसाद गुप्ता, मदन सिंह, राजू रंजन सिंह, संतोष अग्रवाल, विक्रांत सिंह, सुनिल शौंडिक, मुकेश पांडेय, राजेश अग्रवाल, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, विवेक गुप्ता, कौशल पांडेय, चन्दन कुमार जी, उज्जवल पांडेय, राजन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, दया पांडेय व मुकेश कुमार समेंत सैकड़ों लोग शामिल थे.