Read Time:1 Minute, 24 Second
भक्तिमय माहौल में नागपुर बजरंगबली मंदिर से केरा झरिया डैम तक निकली यात्रा
घाघरा (गुमला) | रिपोर्ट: प्रेम कुमार साहू
घाघरा प्रखंड अंतर्गत नाथपुर गांव में अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण व्याप्त रहा।
कलश यात्रा नागपुर बजरंगबली मंदिर से प्रारंभ होकर केरा झरिया डैम तक पहुँची। यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। आचार्य के नेतृत्व में श्रद्धालुओं द्वारा विधि-विधान से जलभरी कलश कराई गई।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं, इस पावन अवसर को और भी खास बनाते हुए 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।