मनिका से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
मनिका।
आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को मनिका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी अमन कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी एवं विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से की। बैठक में थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्रशासन ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पूजा पंडाल आयोजकों एवं गणमान्य नागरिकों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अंचलाधिकारी अमन कुमार ने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडाल आयोजक विसर्जन का रूट चार्ट मनिका थाना में अनिवार्य रूप से जमा करें। साथ ही सभी आयोजकों को 24 जनवरी को ही मूर्ति विसर्जन करने एवं प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया।
वहीं थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा स्थलों पर केवल भक्ति गीत बजाने की अनुमति होगी।
बैठक में प्रमुख प्रतिमा देवी, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, कांग्रेस युवा जिला महासचिव मिथिलेश पासवान, दीपू राय उर्फ डिगलू राय, ग्राम प्रधान रजत राज, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, पूर्व उप प्रमुख उमेश यादव, राजद नेता जितेंद्र यादव, झामुमो नेता ओमप्रकाश प्रसाद, समाजसेवी अख्तर अंसारी, मनोहर सिंह, दिनेश प्रसाद, कुमार संजय सिंह सहित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे।