मनिका से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
मनिका: मनिका के नव पदस्थापित थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास से सोमवार को भीम आर्मी संगठन के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल कुमार रवि, कामेश्वर राम, मिथलेश कुमार रवि, अमन कुमार, राजेंद्र कुमार रजक, जयदिलीप राम, अमिताभ बच्चन तुरी एवं राजदेव राम ने थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने बताया कि यह एक सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार भेंट थी, जिसका उद्देश्य पुलिस प्रशासन और सामाजिक संगठनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।
वहीं, नए थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास ने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन-शांति बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही प्रभावी और कारगर पुलिसिंग संभव है। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या या असामाजिक गतिविधि की जानकारी समय पर प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सके।