छह दर्जन से अधिक खिलाड़ी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं
- भारतीय पारंपरिक खेल को बढ़ावा देना है , हमारा मुख्य उद्देश्य – हरिमोहन सिंह
काजीपेठ रेलवे स्टेडियम तेलंगाना में 11जनवरी से 15 जनवरी 2025 को भारतीय खो – खो महासंघ द्वारा आयोजित 58 वीं सीनियर नेशनल खो – खो चैंपियनशिप – 2025- 26 में भाग लेने के लिए खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार स्टेट की पुरुष एवं महिला वर्ग टीम मुंगेर जिला खो – खो संघ के कुल सात खिलाड़ी ( , चार पुरुष एवं तीन महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन। ये जानकारी मुंगेर खो- खो एसोसिएशन के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सह स्पोर्ट्स प्रमोटर हरिमोहन सिंह ( फाउंडर आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने दी। उन्होंने बताया कि ये मुंगेर जिला के लिए बहोत ही ज्यादा गर्व की बात है।
मुंगेर के प्रतिभाशाली होनहार खो – खो खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का डंका राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर मचा रही है। मुंगेर जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है , आवश्यकता है उन्हें तराशने की और उन्हें आगे बढ़ाने हेतु मंच प्रदान करने की। हमारे नेतृत्व में अबतक सैकड़ों खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिला और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और मेडल भी जीत कर नाम रौशन कर चुके हैं।बिहार स्टेट पुरुष वर्ग खो – खो टीम में अमन राज, सूरज यादव, करण कुमार गुप्ता,अभिषेक कुमार शामिल हैं। वहीं बिहार स्टेट महिला वर्ग खो – खो टीम में रिया रानी, लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी शामिल हैं।
58 वीं सीनियर नेशनल खो – खो चैंपियनशिप – 2025- 26 तेलांगना में भाग लेने वाले बिहार पुरुष एवं महिला टीम में मुंगेर के खिलाड़ियों को चयनित किए जाने पर टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर मुंगेर जिला खो – खो संघ,बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार , आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर जिला खो – खो संघ , टेनिकॉइट एसोसिएशन ऑफ बिहार , मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन आदि के गणमान्य पदाधिकारीगण, मुंगेर जिला प्रशासन , राजनेताओं एवं सामाजिक कार्यकताओं खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण ने बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर शुभकामनाएं दीं।